Ayaansh Goyal

Add To collaction

अपना कर्तव्य

अपना कर्तव्य
इंस्पेक्टर विजय एक जाना-माना पुलिस अफसर था। उसके पिताजी ने कई सारे मुजरिमों को जेल के अंदर डाला था और उनको ऐसा सबक सिखाया था कि उन्होंने बुराई का रास्ता छोड़ दिया था। पर दुर्भाग्यवश एक बच्चे को कुछ आतंकवादियों से बचाते हुए उन्होंने अपनी जान गँवा दी थी। इंस्पेक्टर विजय अपने पिताजी की तरह ईमानदार पुलिस अफसर नहीं था।  वह नेताओं से रिश्वत लेकर अच्छे लोगों को जेल के अंदर डालता था और उन नेताओं के लिए वह बुरे काम जैसे दंगा-मारपीट जैसी चीजें करता था। उसने कभी भी अपनी वर्दी और देश के  प्रति अपने कर्तव्य को नहीं निभाया था। उसके सारे इंस्पेक्टर दोस्त कहते थे, "सुधर जाओ वरना बहुत पछताओगे।" पर उनकी बातों का उस पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता था। यहाँ तक कि उसकी माँ भी उसको यही समझाती थीं, "बेटा! तुम्हें अपने पिताजी की तरह एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहिए ना कि एक रिश्वत लेने वाला बेईमान पुलिस ऑफिसर।" वह कहता था, "माँ! अगर मुझे पैसे नहीं मिलेंगे तो फिर मैं घर कैसे चलाऊँगा।" एक दिन जब वह रास्ते से जा रहा था तो एक नेता ने उस पर गोली चला दी। वह नीचे गिर गया और उसने उस नेता से कहा, "मैं तो तुम्हारे लिए काम करता था फिर तुमने मुझे मारा क्यों?" उस नेता ने कहा कि तुम मेरी जिंदगी के सारे राज़ जानते हो और मेरे लिए खतरा हो। अगर कभी तुम अपने पिताजी की तरह ईमानदार बन गए तो फिर मेरा जीना तो हराम हो जाएगा। तभी उसने कहा मैंने गलती कर दी तुम्हारे लिए काम करके, मुझे अपने देश और वर्दी के लिए ईमानदार होना चाहिए था। उसी समय वहाँ पर छुपे उसके सारे इंस्पेक्टर दोस्त बाहर आकर उस नेता के ऊपर धड़ाधड़ गोलियाँ चलाने लगे और वह नेता वहीं पर मर कर गिर गया। फिर उसके सारे इंस्पेक्टर दोस्तों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया और उसका इलाज करवाया और कहा कि अगर तुम पहले ही ईमानदार बन गए होते तो आज तुम्हारे साथ यह सब नहीं होता और वह नेता पहले ही जेल के अंदर होता। फिर उसको अपनी मां की कही बातें और अपने दोस्तों की कही बातें समझ आने लगी और फिर वह भी अपने पिता की तरह एक ईमानदार और सच्चा पुलिस अफसर बन गया और उसने शपथ ली की वह कभी रिश्वत नहीं लेगा और गलत काम नहीं करेगा


अयांश गोयल

   10
7 Comments

Nand Gopal Goyal

22-Mar-2022 02:26 PM

Nice

Reply

Seema Priyadarshini sahay

13-Mar-2022 05:24 PM

बहुत ही खूबसूरत

Reply

Ayaansh Goyal

13-Mar-2022 09:31 PM

धन्यवाद सीमा जी

Reply

Gunjan Kamal

13-Mar-2022 03:23 PM

बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति 🙏🏻

Reply

Ayaansh Goyal

13-Mar-2022 09:31 PM

धन्यवाद गुंजन जी

Reply